पटना

पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला: SP समेत कई पुलिसवाले घायल, मौके पर भारी तनाव

Arun Mishra
3 July 2022 2:29 PM IST
पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला: SP समेत कई पुलिसवाले घायल, मौके पर भारी तनाव
x
पटना के नेपाली नगर में 70 अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने उन सभी पर बुलडोजर चलाया है.

बिहार पटना में अतिक्रमण हटाने पुलिस पर हमला हुआ है। इसमें कई पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हुए हैं। सिटी एसपी अमरीश राहुल भी इस हमले में घायल हुए हैं। दरअसल, पुलिस राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसके लिए 17 जेसीबी को लगाया गया है। 2000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है।

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नहीं रुक रही है। पुलिस मकानों को ध्वस्त कर रही है। लोग अपने घरों की छत से दूसरे घरों को टूटते हुए देखे रहे हैं। मौके पर पटना डीएम भी पहुंच चुके हैं।

पटना के नेपाली नगर में 70 अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने उन सभी पर बुलडोजर चलाया है. बुलडोजर अभियान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. करीब 20 एकड़ की जमीन पर 70 अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हुआ. 2000 जवानों को तैनात किया गया ताकि किसी भी विरोध को रोका जा सके. लेकिन नाराज लोगों ने जमकर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसवाले जख्मी हो गए. देखें पूरी रिपोर्ट.

Next Story