पटना
बाजार से सब्जी बेच कर लौट रहे किसानों की पुलिस ने की पिटाई, विरोध में किसानों ने किया रोड जाम
Shiv Kumar Mishra
13 April 2020 10:56 AM IST
x
नालंदा : लॉकडाउन के दौरान बाजारों में भीड़ से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को बाजार समिति से हटा कर शहर से दूर दीपनगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया था. किसान अपनी सब्जी लेकर जाने भी लगे थे. लेकिन किसानों का आरोप है कि रास्ते में पुलिस वाले उनकी पिटाई कर दे रहे हैं और चालान भी काट रहे हैं.
बेवजह हो रही पिटाई और चालान कटने से नाराज हुए किसान एकजुट हो गए. किसानों ने सोमवार की सुबह स्टेडियम जाने के बदले बड़ी पहाड़ी बाइपास पहुंच गए और बीच सड़क पर सब्जी रख कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सड़क जाम कर सड़क पर ही बैठ गए. किसानों का आरोप है की मोटरसाइकिल से टोकरी या बोरा में भरकर सब्जी को बेचने के लिए मंडी जाते हैं. इस दौरान पुलिस उन्हें रोक कर पिटाई कर देती है और चालान भी काट लेती है.
Next Story