पटना
विधानसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, विधायक वीरेंद्र कुमार जदयू में हुए शामिल
Shiv Kumar Mishra
1 Sept 2020 2:23 PM IST
x
बिहार विधानसभा चुनाव से दल बदलने की होड़ मची हुई है, जिस को भी मौजूदा दल में अपने टिकिट को लेकर जरा भी असमजंस नजर आ रहा है वो नई पार्टी में शामिल होने में लगा है. चूँकि बिहार में फिलहाल राजद और जदयू ही मुख्य भूमिका में है.
राजद विधायकवीरेंद्र कुमार जदयू में शामिल हुए है. लोकसभा में जद यू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि राजद विधानसभा चुनाव में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है . इसलिए उसके विधायकों में भगदड़ मची हुई है. अब तक आधा दर्जन विधायक जदयू की सदस्यता ले चुके है जबकि कई लोग अभी भी लाइन में है.
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजद और जदयू ने लगातार इधर से उधर विधायक शामिल हो रहे है.
Next Story