बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद की बड़ा झटका, पांच MLC ने छोड़ी पार्टी
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. जहां चुनाव से पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतनआराम मांझी भी अपने को अलग करने की फिराक में घूम रहे है तो आज एक साथ पांच एमएलसी ने एक साथ पार्टी को बाय बाय कह दिया है. चूँकि बिहार में विधान परिषद का चुनाव प्रस्तावित है जिसके नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और उसकी अंतिम तारीख २५ जून है.
पार्टी छोड़ने वाले विधान परिषद सदस्यों में रणविजय सिंह, दिलीप राय, कमर आलम, संजय प्रसाद, राधाचरण सेठ है. वैसे ये इस्तीफा फिर से एमएलसी बनने के लिए दबाब भी हो सकता है. क्योंकि अब राजद इनको फिर से उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार नहीं है. क्योंकि अगर नए कार्यकताओं को स्थान नहीं मिलेगा तो फिर पार्टी का काम कैसे चलेगा.
उधर चुनाव को लेकर जदयू ने टिकिट वितरण का काम प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के उपर छोड़ रखा है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण विधानपरिषद उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे25 जून तक नामांकन की आखिरी तारीख है. गुलाम गौस, भीष्म सहनी,कुमुद वर्मा की भी उम्मीदवारी हो सकती है जबकि अशोक चौधरी राज्यपाल कोटे से विधानपरिषद भेजे जायेंगे.