पटना

सिवान: गोरेयाकोठी में भाकपा माले का सम्मेलन में मोदी सरकार की जमकर आलोचना

Special Coverage News
23 Aug 2019 12:26 PM IST
सिवान: गोरेयाकोठी में भाकपा माले का सम्मेलन में मोदी सरकार की जमकर आलोचना
x

सिवान( कुंज बिहारी): सिवान में माले ने जनाधार बढ़ाने की कसरत शुरू कर दी है। गोरेयाकोठी के हयातपुर में गुरुवार को भाकपा माले का सम्मेलन प्रखंड प्रभारी नथुनी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला महासचिव नइमुद्दीन अंसारी कहा कि कश्मीर में धारा 370 ,35ए को जबरन हटाया जाना संवैधानिक और गैरकानूनी है। किसी प्रदेश में कानून बनाने हटाने के लिए राज्य विधानसभा की मंजूरी संवैधानिक है, लेकिन कश्मीर के बारे में ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हजारों कश्मीरियों को गिरफ्तार करके फोन इंटरनेट पेट्रोल पंप बंद कर 144 धारा के

साथ क‌र्फ्यू लगाकर जबरन कश्मीर में धारा 370 हटाया जाना सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाता है। जिला भाकपा समिति के सदस्य विकास यादव ने कहा कि देश में महंगाई रोजगार और शिक्षा जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार चुप है, जाति धर्म के नाम पर देश में जहर घोल रही है। देश के भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाले छात्र नौजवान की आजादी लोकतंत्र में खतरे से जूझ रही है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिवेशन साह सम्मेलन को संबोधित करने वालों में रामाशंकर चौरसिया,बाबुद्दीन मियां, उषा देवी, टुन्ना अंसारी, बिवंदेश्वरी प्रसाद, नागेंद्र नाथ मिश्र, त्रिवेदी गौतम पांडेय आदि शामिल थे।

Next Story