पटना
SP पर महिला सिपाही ने तान दी राइफल! जानिए फिर क्या हुआ
Shiv Kumar Mishra
9 Sept 2022 1:41 PM IST
x
बिहार पूर्वी चंपारण के लखौरा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आकृति कुमारी ने मध्य रात्रि के दौरान थाने में एक अनजान व्यक्ति को घुसते देख पहले तो रुकने का इशारा किया लेकिन जब वह नहीं रुका तो महिला कांस्टेबल ने राइफल तान दी।
वह अनजान व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सादे लिबास में जिले के एसपी डॉ आशीष कुमार थे।जिसके बाद वे महिला सिपाही के ड्यूटी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने सिपाही को पुरस्कृत किया। बताया जाता है कि अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने व रात्रि में थानों की वास्तविक स्थिति को करीब से जांचने के इरादे से एसपी डॉ कुमार आशीष सादे लिबास में अचानक लखौरा थाने पहुंच गए, थाने पर महिला सिपाही के जज्बे एवं बहादुरी को देख एसपी काफी खुश हुए और उन्होंने शाबाशी देते हुए महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत किया।
Next Story