पटना

विधानसभा में हंगामा होता रहा और विजय सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष हुए निर्वाचित

Shiv Kumar Mishra
25 Nov 2020 12:53 PM IST
विधानसभा में हंगामा होता रहा और विजय सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष हुए निर्वाचित
x

पटना: बिहार विधानसभा में राजद विधायकों ने स्पीकर चुनाव में ध्वनि मत का विरोध करते हुए हंगामा किया. राजद MLA तेजस्वी यादव कहते हैं, "ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले.जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है."

राजद विधायकों द्वारा लगातार सदन में ध्वनि मत का विरोध किया गया. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा, "इसी सदन में ये भी बात देखी गई है कि जब माननीय राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी, तब पार्लियामेंट मेंबर माननीय लालू जी भी उपस्थित थे.

प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा स्पीकर घोषित किया. विजय कुमार सिन्हा को वोटिंग के दौरान 126 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ अवध बिहारी 114 वोट मिले.

Next Story