पटना
मंदिर में पूजा करने जा रहे थे तीन दोस्त, तभी यकायक रेलवे पुल पर आ गई ट्रेन और फिर सब कुछ हुआ खत्म, नई साल पर घर में मचा कोहराम
Shiv Kumar Mishra
1 Jan 2023 5:53 PM IST
x
Bihar News : बिहार झारखंड समेच देश-दुनियां में नये साल को लेकर जश्न का माहौल है..इस बीच खगड़िया में नये साल की खुशी मातम में बदल गई है..मंदिर में पूजा करने जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई.यह हादसा मानसी-सहरसा रेलखंड के धमारा स्टेशन के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन दोस्त एक साथ कात्यायनी मंदिर मे नये साल के अवसर पर पूजा करने जा रहे थे.वे नदी को रेलवे पुल से क्रॉस कर रहे थी.इसी बीच रेलवे पुल पर ट्रेन आ गई और उन्हें भागने का मौका नहीं मिला पाया..और वे उसकी चपेट मे आ गए.मौके पर ही तीन में से दो युवक की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई.
Next Story