पटना
बिहार में दो की हत्या, जहानाबाद में होटल कारोबारी तो पटना में चेचरे भाई की हत्या
Shiv Kumar Mishra
26 April 2022 12:05 PM IST
x
बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे होटल में घुस कर लोगों की हत्या तक कर देने से डर नही रहे हैं। जहानाबाद मंगलवार सुबह मर्डर से दहल गया। यहां अपराधियों ने एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कारोबारी अभिराम शर्मा पटना जिले के नीमा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे होटल में घुसकर घटना को अंजाम दिया। ठीक उसी समय में मसौढ़ी में होटल कारोबारी के चचेरे भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। होटल कारोबारी अभिराम शर्मा के मैरिज हॉल के पास आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। उधर, आक्रोशित लोगों ने पटना गया एनएच-83 को जाम किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
Next Story