पटना

शहीदों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की यूपी सरकार से मांग, उधर योगी ने की ये घोषणा

Special Coverage News
15 Feb 2019 9:47 AM IST
शहीदों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की यूपी सरकार से मांग, उधर योगी ने की ये घोषणा
x
पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शहीदों को लेकर कही बड़ी बात

पुलवामा में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए है. पूरा प्रदेश उनके लिए रो रहा है और भारी गुस्से से उबल रहा है. इन शहीदों को लेकर रालोसपा पार्टी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. कहा है, "56 इंच दिखाइए, 1 के बदले 10 सिर लाइए" मोदी जी?


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि कुछ महीनों पूर्व उत्तर प्रदेश में पुलिस की गोली से दुःखद घटना में किसी की जान चली गई थी. जिसके एवज सरकार ने आश्रित को एक करोड़ ₹ और सरकारी नौकरी भी दी थी. अब वीर शहीदों के आश्रितों को इससे ज्यादा तो मिलना ही चाहिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. बोले , "56 इंच दिखाइए, 1 के बदले 10 सिर लाइए" मोदी जी. हमले के बाद यह ख़ामोशी क्यों?


बता दें कि उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में यूपी के 12 जवान शहीद हुए हैं. सभी 12 शहीदों के परिजनो के लिए 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया. देश में हुए इस हमले को लेकर पूरा देश स्तब्ध है. जहाँ पीएम से लेकर गृह मंत्री तक एक ही बात कह रहे है कि सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. हम इसका पाकिस्तान को माकूल जबाब देंगे.

Next Story