x
समस्तीपुर।बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अरूण पटेल को विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित एएसआई अरूण पटेल के आवास पर देर रात छापेमारी की और वहां से विदेशी शराब की 750 एम.एल की एक बोतल के साथ उसे रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब बरामदगी के मामले मे दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि आज न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहायक अवर निरीक्षक अरुण पटेल को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार दारोगा के साठगांठ होने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story