बिहार

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब मार्च माह तक मिलेगा मुफ्त अनाज।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब मार्च माह तक मिलेगा मुफ्त अनाज।
x

मुंगेर।जिले के सभी पात्र लाभुकों को सही अनाज सही वजन के साथ उचित दर पर देने की कवायद लगातार जारी है। नवम्बर माह में सामान्य एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाजों का वितरण किया जा रहा है। अभी तक सामान्य अनाज वितरण में आवंटन के विरूद्ध 35 प्रतिशत तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 57 प्रतिशत वितरण किया गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रत्येक सदस्य को 5 किलो दिया जाता है। 02 किलो गेहूॅ, 02 किलो चावल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 04 माह और अवधि बढ़ाते हुए अब मार्च माह तक मुफ्त अनाज लाभुकों को दिया जायेगा। सामान्य अनाज वितरण के तहत अन्त्योदय परिवारों के 35 किलो अनाज तथा 05 किलो प्रति सदस्य अनाज दिया जाता है। 2 रुपये प्रति किलो गेहू तथा 3 रुपये प्रति किलो चावल दिया जाता है।

प्रखंड की बात करे तो टेटिया बम्बर, बरियारपुर, तारापुर, धरहरा में वितरण में कम हुई है जिसे जल्दी से पूरा करने का निदेश दिया गया। उठाव एवं वितरण में अनियमितता पाये जाने पर भ्रष्टाचार अधिनियम एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2016 के सुसंगत धारा के अधीन नियमानुसार दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story