बिहार

नई पार्टी बनाने पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, 3 हजार किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा

Sakshi
5 May 2022 8:56 AM GMT
नई पार्टी बनाने पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, 3 हजार किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा
x
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आज नई पार्टी के घोषणा नहीं कर रहा हूं।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 30 सालों में बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार का राज रहा लेकिन बावजूद इसके बिहार आज देश के बाकी राज्यों के तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आज नई पार्टी के घोषणा नहीं कर रहा हूं।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'अब बिहार में नई सोच और नए प्रयास की जरुरत है। यहां सामाजिक न्याय की बात पीछे छूट गई है। बिहार विकास के मामले में सबसे नीच पायदान पर है। इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता।' उन्होंने कहा कि 'अगर आगे के 10 - 15 सालों में बिहार को अग्रणी राज्यों के सूची में आना है तो उसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरुरत है।'

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि नई सोच और नया प्रयास कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता। जब तक बिहार के सभी लोग कोशिश करेंगे, तब तक बिहार का कल्याण नहीं हो सकता।' साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मैं आज किसी पार्टी या राजनीतिक दल के घोषणा नहीं करने वाला हूं। मेरी कोशिश है कि मैं आने वाले तीन चार महीनों में जनस्वराज के सोच करीब 18 हजार लोगों से मिलूंगा।'

प्रशांत किशोर ने कहा कि 'करीब 90 फीसदी लोग इस बात से सहमत हैं कि बिहार में अब नई सोच और नई कोशिश की जरुरत है। अब में 18 हजार लोगों से संवाद करूंगा और इन सभी को भागीदार बनाना मेरा लक्ष्य है। ये सभी साथ आए और सभी ने नई पार्टी बनाने पर सहमति दी तो एक नई पार्टी की घोषणा की जाएगी।'

Next Story