बिहार

बिहार में दहेज में फ्रिज नहीं देने पर ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की कर दी हत्या

Smriti Nigam
4 Aug 2023 4:48 PM IST
बिहार में दहेज में फ्रिज नहीं देने पर ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की कर दी हत्या
x
बिहार के पूर्णिया में दहेज में रेफ्रिजरेटर नहीं देने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

बिहार के पूर्णिया में दहेज में रेफ्रिजरेटर नहीं देने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।बिहार के पूर्णिया में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग गांव की है. मृतका की पहचान अंगूरी बेगम के रूप में हुई है, जो 7 माह की गर्भवती थी. मृतका के परिवार वालों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला अंगूरी बेगम (30) ने 2012 में मोमिनत आलम से शादी की थी और दंपति के चार बच्चे हैं। अंगूरी अपने पांचवें बच्चे से गर्भवती थी जब वह बेला प्रसादी भवानीपुर में अपने ससुराल में मृत पाई गई।

जल्द ही अंगूरी के रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। घटना के बाद अंगूरी के ससुराल वाले अपने घर छोड़कर भाग गए।

शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया और पता चला कि महिला सात महीने की गर्भवती थी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस होम गार्ड सर्फलाल पासवान ने बताया कि महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

बिहार के पूर्णिया में दहेज में रेफ्रिजरेटर नहीं देने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

इस बीच, अंगूरी के भाई कौशर राजा ने कहा, "रेफ्रिजरेटर के लिए मेरी बहन की हत्या कर दी गई। पहले भी ससुराल में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी।"

ससुराल वाले घर से फरारः मंगलवार की देर शाम अंगूरी के ससुराल के बगल के लोगों ने मायके वालों को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने शव देने से इनकार कर दिया. परिजनों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे. ससुराल वालों की इसकी जानकारी हुई तो सभी लोग घर से फरार हो गए.

ससुराल वाले बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की शाम ससुराल वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे तो बहन के ससुराल वालों ने शव देनने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे हैं. मेरी बहन सात महीने की गर्भवती थी."-मुन्ना आलम, मृतका का भाई

जांच में जुटी पुलिस : परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पोस्टमार्टम कराने आए सिपाही ने बताया कि वह थानाध्यक्ष के निर्देश पर आया है. परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.

Next Story