जयंती पर याद किए गए बिहार केसरी स्व. डॉ श्रीकृष्ण सिंह
पटनाः बिहार केसरी स्व. डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बिहार केसरी स्व. डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटना में मुख्य सचिवालय के प्रांगण में स्थित डॉ. श्री कृष्ण जी की प्रतिमा के निकट किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बिहार केसरी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।