बिहार

आरजेडी नेता मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के रात्रि भोज में जाने से किया इंकार, कही ये बातें

Sujeet Kumar Gupta
20 Jun 2019 4:39 PM IST
आरजेडी नेता मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के रात्रि भोज में जाने से किया इंकार, कही ये बातें
x
रात्रिभोज के आयोजन में जो राशि खर्च की जा रही है, उससे दवाओं और जीवित उपकरणों की खरीद की जा सकती है।

बिहार। आज सभी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा अशोका होटल में रात्रिभोज रखा गया है। तो वही पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने रात्रि भोज पर जाने से इंकार कर दिया और एएनआई से कहा कि इस रात्रिभोज के आयोजन में जो राशि खर्च की जा रही है, उससे दवाओं और जीवित उपकरणों की खरीद की जा सकती है। राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत (AES के कारण) के कारण आज प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने वाले रात्रि भोज में शामिल नहीं होगी। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हाहाकार मचा है और अभी तक लगभग 115 बच्चे की मौत हो चुकी है।

आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बैठक और रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली के अशोका होटल में होने वाले इस आयोजन का निमंत्रण संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने सभी सांसदों को दिया है। दूसरी बार एनडीए सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के साथ यह पहली मीटिंग होगी। हालांकि इसके पहले भी 21 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को अशोका होटल में रात्रिभोज दिया था इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता पहुंचे। एनडीए नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोज में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे थे।


Next Story