हेलमेट पहन और प्राथमिक उपचार किट लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, बिहार CM पर लगाया आरोप
पटना। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई को शुरू हो गया और ये मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा। लेकिन मानसून सत्र का पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहले दिन अध्यक्ष के भाषण और दिवगंत नेताओं की श्रद्धांजलि के तुरंत बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान विधानमंडल में सांकेतिक विरोध के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास और मुकेश रौशन हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने अपने साथ मेडिकल किट भी ले रखा था। राजद विधायक ने कहा कि सदन में आने से डर लगता है, इसलिए उन्होंने हेलमेट पहन रखा है।
आपको बता दें कि सदन के पिछले सत्र में 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में रहा था। राजद सहित तमाम विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस पर राजद विधायक सतीश कुमार ने सोमवार को कहा, '23 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर गुंडों को बुलाया। पुलिसकर्मियों का निलंबन कोई सजा नहीं है।'
Bihar: Opposition MLAs reach the Assembly wearing helmets and carrying first aid kits
— ANI (@ANI) July 26, 2021
"On March 23, (CM) Nitish Kumar called goons to lynch us inside the Assembly. Suspension of policemen isn't a punishment," says RJD MLA Satish Kumar pic.twitter.com/D4gPLZWpc0
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का पहला ही दिन हंगामे की वजह विधायकों ने बताया की 23 मार्च को विधानसभा में हुई घटना पर नीतीश सरकार से माफी मांगने की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि बीते 23 मार्च को सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के विधायकों के साथ मारपीट की गई थी।