बिहार

टेटिया बंबर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के लिए विशेष शिविर

टेटिया बंबर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के लिए विशेष शिविर
x

मुंगेर।टेटिया बंबर प्रखंड परिसर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 149 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्राप्त कर उनका पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन किया गया। शिविर में दिव्यांग जनों के बीच सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

जिन दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर यूडीआईडी कार्ड हेतु निबंधन करवा सकते है। मुंगेर जिलान्तर्गत अब तक लगभग आठ हजार दिव्यांगजनों का आवेदन निबंधन हेतु प्राप्त हुआ है जिन दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड हेतु निबंधन किया जा चुका है, वे यूडीआईडी कार्ड की प्राप्ति के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर से संपर्क कर सकते है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story