x
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में अपराधियों ने एक शिक्षक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया
बिहार में सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया है| यहां सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक शिक्षक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद पांडेय वर्ष है।
ग्रामीणों की माने तो शिक्षक अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। शिक्षक के शरीर पर चार जगह गोलियों के निशान मिले हैं। हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
बता दें कि इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-गुठनी मुख्य मार्ग पर शव को रख जाम कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
Sakshi
Next Story