Archived

..हार्दिक ने जलाई लालटेन तो तेजस्वी बोले, 'नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना'

Arun Mishra
25 Dec 2017 7:09 PM IST
..हार्दिक ने जलाई लालटेन तो तेजस्वी बोले, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना
x
हार्दिक पटेल के इस बयान को तेजस्वी यादव ने लपक लिया और ..

पटना : सोशल मीडिया पर नेता हो या आम आदमी हर कोई अपनी बात रखता है. ऐसा ही एक वाक्या आज देखने को मिला. दरअसल, ट्विटर पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने हाथ में लालटेन पकडे हुए तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि गांव में बिजली चले जाने पर उन्होंने लालटेन जलाकर अंधेरा दूर किया. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पटेल के इस बयान को तेजस्वी यादव ने लपक लिया और अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के बारे में दिए गए बयान को आगे बढ़ा दिया.


इस ट्वीट को आरजेडी नेता तेजस्वी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हार्दिक भाई, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है?'


गौरतलब है कि लालू को शनिवार को सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था। फैसले के खिलाफ तेजस्वी ने हाई कोर्ट में जाने की बात कही है।

Next Story