चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन एवं पुलिस की नजर, सभी बूथों पर सशस्त्र बल रहेंगे तैनात,
मुंगेर।30 अक्टूबर को तारापुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर 406 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेगे। 3,27,242 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि 30 अक्टूबर को शांतिपूर्ण एवं स्वविवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। किसी के बहकावे या प्रलोभन में न आये। विशेष कर युवा वर्ग से उन्होंने अपील किया कि कोई ऐसा कृत न करें जिससे की नियम संगत कठारोतम कार्रवाई करना पड़े।
जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सख्त है। युवा वर्ग से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे कोई गैर कानूनी कृत्य न करे, अपने भविष्य को दांव पर न लगाये। अभिभावकों से भी उन्होंने अपील किया है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखे कि कोई भी ऐसा असामाजिक कार्य न करे जिससे कि जिला प्रशासन द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करना पड़े। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 144 धारा लागू रहेगे। मतदान केन्द्र के आस पास अनावश्यक न धुमे।
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वे घर पर रहे या अपने कार्यस्थल में रहे। अनावश्यक एवं बेवजह मतदान केन्द्र के आस पास विचरण करने पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी भी की जा सकती है। यदि कोई दबाव/प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करते है या किसी मतदाता को मताधिकार के प्रयोग करने में व्यवधान उत्पन्न करते है तो ऐसे लोगों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगी। 45 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी क्यूआरटी टीम के रूप में सक्रिय रहेगे।
सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था रहेगी। जोनल, सुपर जोनल भम्रणशील होकर सर्तक रहेगे। सभी बूथो पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ऐसी स्थिति में अनमुंडल नियंत्रण कक्ष तारापुर 06342-256142 एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष खड़गपुर 06342-252101 पर अविलंब सूचना दे। इसके अतिरिक्त निम्न नम्बर पर शिकायत/सूचना कर सकते है।
अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर 9473191395
अनमुंडल पदाधिकारी खड़गपुर 9473191394
थानाध्यक्ष खड़गपुर 9431822654
थानाध्यक्ष टेटिया बम्बर 9709409352
थानाध्यक्ष असरगंज 9431822653
थानाध्यक्ष संग्रामपुर 9431822655
थानाध्यक्ष तारापुर 9431822652
थानाध्यक्ष गंगटा 8051378930
थानाध्यक्ष शामपुर 9934793145
थानाध्यक्ष हरपुर 9431822657