बिहार

तिलक मैदान में गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि

तिलक मैदान में गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि
x

मुंगेर।मुंगेर जिला कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान मुंगेर में डॉ देवराज सुमन स्थापना प्रभारी, मुंगेर जिला कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

स्थापना प्रभारी डॉ सुमन द्वारा बापू एवं स्व शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित कॉंग्रेस जनों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गईं।

उपस्थित कॉंग्रेस जनों के द्वारा इस अवसर पर बापू एवं शास्त्री जी के अहिंसा सादगी एवं देश के प्रति संपूर्ण समर्पण विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया । इस मौके पर सर्व बी के निराला, मनोज कुमार अरुण चंदन कुमार सिंह मो जाहिद रवि कुमार विनय कुमार मंडल आदि कॉंग्रेस जन उपस्थित हुए ।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story