बिहार मे हुई अनोखी शादी, फिल्लीपींस से शादी करने आयी दुल्हन
बिहार(Bihar) के गोपालगंज में एक अनूठी शादी हुई। फिलीपींस (Philippines) की युवती अपने प्यार को हासिल करने के लिए भारत पहुंची। यहां उसने बिहार के एक युवक से शादी रचाई है। शादी में दुल्हन के परिजन तो शामिल नहीं हो सके, लेकिन दूल्हे पक्ष की तरफ से नाती—रिश्तेदार सभी शामिल हुए। विदेशी दुल्हन को देखने के लिए बिन बुलाए मेहमान भी पहुंच गए। यह शादी आस—पास के एरिया में चर्चाओं में बनी हुई है। गोपालगंज जिले के बतराहा गांव निवासी धीरज प्रसाद फिलीपींस में नौकरी करता था। धीरज वहां होटल मैनेजर है और युवती लड़की मार्केटिंग डीलर। दोनों के बीच फिलीपींस में दोस्ती हुई और जल्द ही वह प्यार में तब्दील हो गई। फिलीपींस की रहने वाली वेलमुन डुमरा को हिंदी नहीं आती है। साथ ही हिंदू धर्म के रीति रिवाज का भी मालूम नहीं है। लेकिन वह अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी के पास बिहार पहुंच गई। बताया गया है कि दोनों ने हिंदू रीति—रिवाज के साथ शादी की है। दुल्हन का नाम वेलमुन डुमरा है। 18 मई को दोनों ने शादी रचाई है। परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा के परिजनों को भारत का वीजा नहीं मिल सका था। लेकिन वह स्पेशल वीजा पर भारत आई है। एरिया में एक तरफ जहां यह शादी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वही, ग्रामीणों में विदेशी दुल्हन को लेकर खुशी का माहौल हैं। धीरज प्रसाद का कहना है कि वे दोनों खुश है। उन्होंने बताया कि वेलमुन डुमरा का परिवार भी जल्द भारत आएगा।