x
मुंगेर।जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार के द्वारा इस जिला के सभी विकास मित्रों की बैठक जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के सभाकक्ष में बुलायी गयी। जिसमें किशोर/किशोरी समूह के गठन करने एवं विकास रजिस्टर को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। किशोर/किशोरी के एक समूह में 10 से 15 किशोर शामिल होगे। इसमें उनकी आयु 12 से 20 वर्ष के बीच होगी। ये समूह बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए कार्य करेंगे।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story