बिहार

जमालपुर के दस पंचायतों में मतदान 15 को, डीएम ने दिए कड़ी निगरानी के निर्देश

जमालपुर के दस पंचायतों में मतदान 15 को, डीएम ने दिए कड़ी निगरानी के निर्देश
x

मुंगेर। जमालपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत निर्वाचन 2021 के तहत 10 पंचायतों में कल वोट डाले जाएंगे।मतदान के दौरान पूरी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आज जमालपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों (पीसीसीपी तथा सेक्टर दंडाधिकारी)को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।प्रत्येक पंचायत पर दो सेक्टर तथा 1 जोनल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो पूरी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेगी ।चुनाव प्रचार अवधि समाप्त हो गई है यदि कोई प्रत्याशी प्रचार, प्रलोभन या मतदाताओं को प्रभावित करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाए गए हैं।

अनावश्यक रूप से किसी व्यक्ति के घूमने या गैर कानूनी कार्य किए जाते हुए पाते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को डराते हैं धमकाते हैं या प्रलोभन देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमण शील होकर पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगी।इस अवसर अपरसमहर्ता, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story