x
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे।
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आरजेडी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से आर-पार के मूड में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी घोर अन्याय विरोधी पार्टी है। विहार विधानसभा से जातीय जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे।
तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर जातिगत जनगणना पर बीजेपी का यही रुख रहा तो बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नहीं होनें देंगे।
Sakshi
Next Story