बिहार

युवक हुआ मॉब लॉन्चिंग का शिकार, चोरी के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीटा

Sakshi
1 March 2022 7:06 PM IST
युवक हुआ मॉब लॉन्चिंग का शिकार, चोरी के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीटा
x
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव में मंगलवार को एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया।

बिहार से मॉब लॉन्चिंग की खबर सामने आई है| यहां बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव में मंगलवार को एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। बता दें कि बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को बिजली के खंभे से बांध कर जमकर पीटा। भीड़ में मौजूद दर्जनों लोग लात, जूते और मुक्कों से युवक को पीटते रहे। इस बीच खुद को बचाने के लिए युवक हाथ जोड़कर भीख मांगता रहा लेकिन किसी को भी उस पर तरस नहीं आया।

इस घटना सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस हिरासत में आने के बाद युवक ने अपना परिचय सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के लरुआरा गांव के रहने वाले मो. नवी का पुत्र मो. अली के रूप दिया है।

आरोप लगाया है कि गांव से अबतक चार बाइक की चोरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार सुबह आरोपी एक पल्सर बाइक को खींचते हुए लेकर जा रहा था। यह देख लोगों को आशंका हुई और उससे पूछताछ करने लगे। आरोपी ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था। मिट्टी से दबे बाइक को देखा तो उसने मिट्टी को खोदकर बाइक निकाला और वहां से बाइक को हटाने लगा। तभी वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

Sakshi

Sakshi

    Next Story