x
बेतिया के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।
बिहार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बेतिया के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। बता दें कि आक्रोशित ग्रामीणों ने बलथर थाने को आग के हवाले कर दिया। थाने के अंदर मौजूद थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं दूसरी ओर गुस्साई भीड़ ने तिया-मैनाटांड पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अपने बचाव में थाने में आग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। खबर है कि सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो समेत कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की मौत मधुमक्खी के काटने से हुई है।
Sakshi
Next Story