लाइफ स्टाइल

आयुष्मान खुराना की बाला का जलबा कायम, कमा लिए इतने करोड़ रूपए

Special Coverage News
12 Nov 2019 3:20 PM IST
आयुष्मान खुराना की बाला का जलबा कायम, कमा लिए इतने करोड़ रूपए
x

ओपनिंग वीकेंड में ज़बर्दस्त परफॉर्म करने के बाद आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बाला ने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज़ करवाई। फ़िल्म ने चार दिनों में 50 करोड़ का शानदार पड़ाव पार कर लिया है। ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ फ़िल्म के कलेक्शंस का ट्रेंड आयुष्मान की पिछली फ़िल्म ड्रीम गर्ल से बेहतर है।


8 नवंबर को रिलीज़ हुई बाला ने शुक्रवार को 10.15 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वीकेंड के बाक़ी दिनों में फ़िल्म के कलेक्शंस में उछाल आया। शनिवार को फ़िल्म ने 15.73 करोड़ और रविवार को 18.07 करोड़ बटोरे। ओपनिंग वीकेंड में ही फ़िल्म ने 43.95 करोड़ जमा कर लिये।


सोमवार को बाला 8.26 करोड़ हासिल करने में कामयाब रही। इस तरह रिलीज़ के 4 दिनों में बाला ने 52.21 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया है। आज (12 नवंबर) को देशभर में गुरु नानक जयंती की छुट्टी होने की वजह से कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक़, पांचवें दिन यानि मंगलवार को बाला 10 करोड़ से अधिक जमा कर सकती है। आयुष्मान खुराना की इस साल यह दूसरी रिलीज़ है।


इससे पहले आयी ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफ़िस पर 139.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड में बाला के कलेक्शंस ड्रीम गर्ल के मुक़ाबले कम रहे, मगर रिलीज़ के चौथे दिन बाला ने ड्रीम गर्ल को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 7.43 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि 2019 में बाला आयुष्मान खुराना की दूसरी 100 करोड़ी फ़िल्म बन सकती है।

Next Story