इस हफ्ते रिलीज़ होगी John Abraham की RAW, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद

नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई साड़ी फिल्म रिलीज़ हुई. उन्ही में से एक फिल्म RAW इसी हफ्ते रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में John Abraham का मैं किरदार है. यहां फिल्म 'RAW' का मतलब 'रोमियो, अकबर, वाल्टर' से रखा गया है, जिसकी टैग लाइन Our Hero, Their Spy रखी गई है. RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस फिल्म को रॉबी गरेवाल ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने समय, MP3: मेरा पहला पहला प्यार है और आलू चाट फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था।
फिल्म में जॉन के अलावा मौनी रॉय और सिकंदर खेर भी हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दो ऑडियो कट्स के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। ये कट्स कुछ आपत्तिजनक शब्दों के लिए दिए गए हैं। करीब 40 करोड़ रूपये में बनी रॉ को पहले दिन 6 से 8 करोड़ रूपये के बीच कमाई होने का अनुमान है. यह फिल्म 12 मार्च को रिलीज़ होगी.