लाइफ स्टाइल

तानाजी ने तीसरे सप्ताह तोड़े इन फिल्मों के रिकार्ड तो चौथे सडें भी जलवा कायम, कमाई आई सामने

Sujeet Kumar Gupta
3 Feb 2020 7:59 AM GMT
तानाजी ने तीसरे सप्ताह तोड़े इन फिल्मों के रिकार्ड तो चौथे सडें भी जलवा कायम, कमाई आई सामने
x
तानाजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है चौथे सप्ताह की कमाई आई सामने

मुंबई। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स का दिल जीत लिया, जिसके बाद ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरी उतरी। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। फिल्म ने अपने 24वें दिन यानि अपने चौथे संडे को 6.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने 24 वें दिन 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। मूवी क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में दिन शुक्रवार को 2.77 करोड़, शनिवार 4.48 करोड़, रविवार को 6.28 करोड़ कमाई की। इस हिसाब से इसकी कुल कमाई 251.40 करोड़ हो गई है।


कुछ ऐसा रहा अबतक 'तानाजी: द अनंसग वॉरियर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन 6- 100 करोड़

दिन 8- 150 करोड़

दिन 10- 125 करोड़

दिन 11- 175 करोड़

दिन 15- 200 करोड़

दिन 18 - 225 करोड़

दिन 24- 250 करोड़

वही फिल्म ने 25 जनवरी को 200 करोड़ क्लब में शामिल होते ही कई रिकार्ड तोड़ दिये है। फिल्म के बाहुबली, टाइगर जिंदा है सहित अन्य नौ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के थर्ड वीक कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी द अनसंग वॉरियर के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन शेयर किया है. इसके अलावा उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें तानाजी ने मात दी है. तानाजी ने रिपब्लिक डे यानि रविवार को 12.58 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़ा पीछे

फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने कई दूसरे ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. तरण आदर्श ने इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें बाहुबली 2 (17.75 करोड़) और दंगल (14.33 करोड़) को छोड़कर पीके (11.58 करोड़), कबीर सिंह (9.61 करोड़), संजू (9.29 करोड़), उरी (9.20 करोड़), बजरंगी भाईजान (9.07 करोड़), टाइगर जिंदा है (8.27 करोड़), पद्मावत (8 करोड़), धूम 3 (5.75 करोड़), वॉर (5.60 करोड़), बाहुबली (5.11 करोड़) और सुल्तान (5.14 करोड़) शामिल है।

तानाजी के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ है कि फिल्म को लेकर अभी भी ऑडियंस में क्रेज बना हुआ है। ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा है। इसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। गौर करें, तानाजी द अनसंग वॉरियर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की छपाक भी 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। लेकिन तानाजी पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा।

सैफ अली खान दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी तुलना पद्मावत के खिलजी से भी कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं।

Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story