लाइफ स्टाइल

Avengers Endgame: 2800 करोड़ रूपये में बनी फिल्म और एक ही दिन में कमा लिए इतने रूपये!

Special Coverage News
27 April 2019 11:32 AM IST
Avengers Endgame: 2800 करोड़ रूपये में बनी फिल्म और एक ही दिन में कमा लिए इतने रूपये!
x

दुनियाभर में लंबे समय से एवेंजर्स एंडगेम का इंजतार हो रहा था. ये फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हो गई है. एंडगेम की पहले दिन की कमाई जबरदस्त बताई जा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले दिन एंडगेम ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की.


फ़ोर्ब्स के मुताबिक पहले ही दिन एवेंजर्स एंडगेम ने कारण 1403 करोड़ की कमाई की है. जिसमें से 47.6 मिलियन डॉलर यानि 334 करोड़ रुपए की कमाई केवल चीन से हुई है. भारत में भी एवेंजर्स एंडगेम का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देशभर के सभी सिनेमाघरों में एवेंजर्स की सभी सीटें हाउसफुल हैं. अब तक बुक माई शो के जरिए 25 लाख से भी ज्यादा टिकट की बिक्री की जा चुकी है. भारत में पहले दिन एंडगेम की कमाई 45 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है.

Next Story