- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जेएनयू विवाद : अनुपम...
लाइफ स्टाइल
जेएनयू विवाद : अनुपम खेर ने कन्हैया और उनके समर्थकों पर साधा निशाना
Special News Coverage
11 March 2016 6:50 PM IST
अभिनेता अनुपम खेर
मुंबई : जेएनयू विवाद में अब अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अभिव्यक्ति की आजादी थी, लेकिन अब वहां नकारात्मकता देखने को मिल रही है। अनुपम खेर ने कन्हैया से सवाल पूछा कि विश्वविद्यालय कैंपस पर बनी उनकी फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ जेएनयू में क्यों नहीं दिखाई जा रही है?
खेर ने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर लगातार जेएनयू प्रशासन को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। फिल्म के निदेशक विवेक अग्निहोत्रि ने ये ट्वीट किए हैं।
Why isn't #BuddhaInATrafficJam allowed to screen at #JNU coz it exposes sinister politics? Or coz it features @AnupamPkher or selective FoE?
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) March 11, 2016
#JNU denies permission for @vivekagnihotri film 'Buddha In A Traffic Jam' #FoEFuckery @SonaChele1 @DrGarekar @ensine https://t.co/Qo1klIYmlM
— Debashish Sarkar (@DebashishHiTs) March 10, 2016
अनुपम खेर, के अनुसार आजादी सिर्फ कहने की चीज नहीं है। आखिर वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत कैंपस में क्यों नहीं देना चाहते हैं। कहीं वो अपने आपको असुरक्षित तो महसूस नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में जेएनयू कैंपस की जिंदगी दिखाई गई है।
Tagsअनुपम खेरकन्हैया कुमारजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयजेएनयूबुद्धा इन ए ट्रैफिक जामविवेक अग्निहोत्रि
Special News Coverage
Next Story