लाइफ स्टाइल

ऋतिक रोशन बोले, धमाल मचाएगी अक्षय की 'एयरलिफ्ट'

Special News Coverage
4 Jan 2016 12:58 PM IST
Hrithik Roshan


मुंबई : | बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह अक्षय कुमार अभिनीत ‘एयरलिफ्ट’ के ट्रेलर से बेहद प्रभावित हुए हैं। फिल्म 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है।

ऋतिक को पूरी उम्मीद है कि फिल्म धमाल मचाएगी।

Akshay Kumar AIRLIFT

फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए ऋतिक ने अपने फेसबुक पóो पर लिखा, “मेरे दोस्त अक्षय की फिल्म का ट्रेलर शानदार है। इसे जरूर देखना चाहूंगा। मुझे बताओ कब। फिल्म जरूर धमाल मचाएगी।”

Akshay Kumar Nimrat Kaur AIRLIFT

फिल्म में अक्षय के साथ ही निमरत कौर और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Next Story