लाइफ स्टाइल

FIRST LOOK : 'रुस्तम' में कुछ यूं नजर आएंगे अक्षय कुमार

Special News Coverage
25 Feb 2016 1:36 PM IST
'रुस्तम' में कुछ यूं नजर आएंगे अक्षय कुमार
'रुस्तम' में कुछ यूं नजर आएंगे अक्षय कुमार



मुंबई : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रुस्तम' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें वे नेवी अफसर नजर आ रहे हैं।

अक्षय का लुक काफी अच्छा लग रहा है और वो एक बार फिर मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं और ये मूंछें उन पर काफी सूट हो रही है। वो एक ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं और उनके यूनिफॉर्म पर कई मेडल्स लगे हुए हैं।

अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस लुक को अपने फैंस के साथ शेयर किया। अक्षय ने लिखा, 'सजा धजा ऑफिसर, परिवार को समर्पित, अपने सम्मान की लड़ाई लड़ता हुआ, पता है कौन? रुस्तम। इसके बारे में 12 अगस्त को जानिए।'



'रुस्तम' में कुछ यूं नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक नेवी अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित है। अक्षय इसमें इसी पारसी अफसर का किरदार निभा रहे हैं।
Next Story