लाइफ स्टाइल

पनामा पेपर्स लीक केस : अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर दी सफाई

Special News Coverage
9 April 2016 5:47 AM GMT
Big B


मुंबई : पनामा पेपर्स लीक में नाम आने को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर सफाई दी है। पेपर्स लीक में अमिताभ और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के विदेश में निवेश की बात सामने आई थी।

8 अप्रैल को प्रकाशित रिपोर्ट में डीएनए ने दावा किया था कि किस तरह से अमिताभ बच्चन टैक्स डिपार्टमेंट की जांच से बच निकले थे। अखबार के मुताबिक विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद बिग बी ने इस संबंध में 22 दिसंबर, 2009 को तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा था।

FB 1300 - My statement tonight to media :"I wish to state that the article carried in the DNA dated April 8, 2016 ...

Posted by Amitabh Bachchan on Friday, April 8, 2016


उन्होंने कहा, ‘मैंने आयकर और प्रवर्तन विभाग के भेजे सभी सवाल और नोटिस के गंभीरता से जवाब दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों से मिले नोटिसेस का उन्होंने समय पर जवाब दिया है और वो देश का कानून मानने वाले नागरिक हैं।' बिग बी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से एक बार फिर इनकार किया।

73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर पूरी तरह जांच शुरू कराई है। जिसके लिए मैं खुद जानना चाहता हूं कि इन चार कंपनियों के सिलसिले में मेरा नाम कैसे आया। ’

Next Story