
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जानिए, आराध्या-अबराम...
लाइफ स्टाइल
जानिए, आराध्या-अबराम की जोड़ी पर क्या बोले 'बिग बी'
Special News Coverage
4 Jan 2016 1:49 PM IST

मुंबई : हाल ही में आई अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ की प्रेस मीट के दौरान एक्टर शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें बेटे अबराम और आराध्या बच्चन की जोड़ी काफी अच्छी लगती है और दोनों को ही वो भविष्य में बड़े पर्दे पर साथ देखना चाहेंगे।
हालांकि फिल्म में शाहरूख के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस काजोल ने शाहरूख से असहमति जताते हुए कहा था कि अबराम आराध्या से छोटा है तो इस पर शाहरुख ने कहा ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती’।
इस बारे में जब रविवार को मेगास्टार और आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनके मुंह में घी-शक्कर, दूध मलाई सब हो।’ यानी कि बिग बी भी चाहते हैं कि अबराम और आराध्या भविष्य में साथ में पर्दे पर एक साथ दिखाई दें।
वैसे, आपको बता दें कि अमिताभ यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वजीर’ से जुड़े एक प्रेस मीट के दौरान ये बात बोल रहे थे। फिल्म में अमिताभ के साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी।
Next Story