लाइफ स्टाइल

अर्जुन और करीना के इंटीमेट सीन ने मचाई हलचल ? देखें तस्वीरें

Special News Coverage
25 Feb 2016 6:03 PM IST
अर्जुन और करीना के इंटीमेट सीन
अर्जुन और करीना के इंटीमेट सीन


मुंबई : अर्जुन कपूर और करीना कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'की एंड का' रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। पहले फिल्म में किए गए किसिंग सीन की वजह से चर्चा हुई तो अब फिल्म की कुछ इंटीमेट तस्वीरें सामने आई हैं। जो कि अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना और खुद की दो तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों किचन और बेडरूम में प्यार करते दिख रहे हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म में करीना के इंटीमेट सीन की वजह से सैफ काफी गुस्सा भी हो गए थे। कुछ दिन पहले ही करीना ने मजाक में कहा भी था कि किस की वजह से कहीं उनका तलाक ना हो जाए।

Arjun Kapoor and Kareena Kapoor starar Ki & Ka
अर्जुन और करीना के इंटीमेट सीन

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में करीना मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। वह कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने वाली बिजनेस वुमन बनी हैं। फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं जबकि अर्जुन हाउस हसबैंड के रोल में दिखेंगे। ये फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होगी।

Arjun Kapoor and Kareena Kapoor Kiss
अर्जुन और करीना के इंटीमेट सीन
Next Story