
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- FIRST LOOK : टाइगर के...
लाइफ स्टाइल
FIRST LOOK : टाइगर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'बागी' का टीजर पोस्टर, देखें PHOTO
Special News Coverage
2 March 2016 5:20 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘बागी’ का पहला पोस्टर जारी किया गया। फिल्म में वह एक गंभीर और विद्रोही अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक इस पोस्टर में भी देखने का मिली । फिल्म में टाइगर की सह कलाकार 26 वर्षीय श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
श्रद्धा ने लिखा, ‘ पेश कर रही हूं..मेरा पसंदीदा विद्रोही..। जन्मदिन मुबारक हो टाइगर श्राफ.। ’ टाइगर ने ’एक विलेन’ की अदाकारा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘ धन्यवाद.’ । निर्देशक सबीर खान की यह फिल्म एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है।
A surprise on @iTIGERSHROFF's birthday! #Baaghi #BeARebel @ShraddhaKapoor @baaghiofficial pic.twitter.com/FpQoDhs2rX
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 1, 2016
टाइगर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'बागी' का टीजर पोस्टर
सब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म अप्रैल 2016 में रिलीज होगी।
साजिद, सब्बीर और टाइगर ने इससे पहले 'हीरोपंती' में भी साथ काम किया था। हीरोपंती में टाइगर के आपोजिट कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Next Story