लाइफ स्टाइल

असहिष्णुता का असरः ‘दिलवाले’ के विरोध से फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स के हौसला पस्त

Special News Coverage
17 Dec 2015 11:33 AM GMT
dilwale

नई दिल्ली/भोपालः असहिष्णुता पर दिए बयान को लेकर विवादों में आए शाहरुख़ खान की नई फ़िल्म दिलवाले का मध्य प्रदेश में कई संगठन विरोध कर रहे हैं। फ़िल्म के मध्य प्रदेश के डिस्ट्रिब्यूटर जयप्रकाश चौकसे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से मुलाक़ात की और दिलवाले के प्रदर्शन को लेकर उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में बताया।

असहिष्णुता वाले बयान पर शाहरुख खान ने मांगी माफी, कहा- देश में सबकुछ ठीक


मालूम हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने लोगों से इस फिल्म का बहिष्कार करने की अपील पहले से ही की है। इनका आरोप है कि शाहरुख ने गंभीर सूखे से जूझ रहे किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया है।

असहिष्णुता के खिलाफ बयान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डिस्ट्रिब्यूटर चौकसे को फ़िल्म के शांति से प्रदर्शन में पुलिस और प्रशासन की पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया। दिलवाले 18 दिसंबर शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। बता दें कि कल ही इस बयान के लिए शाहरुख खान ने माफ़ी मांगी है। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में असहिष्णुता के खिलाफ कलाकारों के अवार्ड वापसी का समर्थन किया था। इसी के बाद से शाहरुख कई संगठनों के निशाने पर हैं।
Next Story