
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- प्रियंका ने दीपिका को...
लाइफ स्टाइल
प्रियंका ने दीपिका को हॉलीवुड फिल्म के लिए कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं
Special News Coverage
3 March 2016 1:02 PM IST

अभिनेत्री : प्रियंका चोपड़ा - दीपिका पादुकोण
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: द र्टिन ऑफ जैंडर केज’ में दीपिका पादुकोण की को-स्टार रूबी रोज को शुभकामना दी है।
प्रियंका अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश के किरदार में बेहद मशहूर हुई थी। शो छह मार्च से फिर शुरू होगा।
दरअसल रूबी रोज ‘क्वांटिको’ के नए प्रोमो को पैंटीन का एड समझ बैठीं। रोज ने ट्विटर पर लिखा, “‘क्वांटिको’ का विज्ञापन देखकर मुझे वह पेंटीन का विज्ञापन लगा, लेकिन फिर मुझे लगा कि बंदूकों और अन्य चीजों के साथ यह अजीब है।”
Awww thank u @RubyRose Great hair comes naturally to Indian girls.sure Deepika will concur. Good luck with Xxx https://t.co/NRfIRLYipl
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 1, 2016
प्रियंका ने रोज के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘धन्यवाद रूबी रोज। भारतीय लड़कियों के बाल प्राकृतिक रूप से अच्छे होते हैं। दीपिका जरूर सहमत होगीं। ‘xXx’ के लिए शुभकामना।’’
‘xXx: द र्टिन ऑफ जैंडर केज’ से दीपिका हॉलीवुड में कदम रखेंगी। फिल्म 2017 में रिलीज होगी और इसमें उनके साथ विन डीजल भी हैं।
Next Story