
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बाबा राम रहीम ने किया...
लाइफ स्टाइल
बाबा राम रहीम ने किया पलक को मांफ, मिली बेल
Special News Coverage
13 Jan 2016 9:45 PM IST

x
चंडीगढ़ः 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो के मशहूर किरदार कीकू शारदा को 1 लाख के निजी मुचलके के तहत जमानत मिल गई है और डेरा प्रमुख ने भी ट्वीट कर कीकू द्वारा माफी मांगे जाने को लेकर उन्हें माफी दे दी है।
डेरा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त था। मुझे इस मामले के बारे में हाल फिलहाल ही मालूम पड़ा है कि कीकू की किसी हरकत से डेरा सर्मथक आहत हुए हैं, लेकिन अगर उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के होस्ट कपिल शर्मा की 'पलक' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 'पलक' (कीकू शारदा) पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल कर मजाक उड़ाने का आरोप था। कीकू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस मामले में कॉमेडी शो के कलाकार गुत्थी, पलक और अन्य सात पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए हरियाणा में केस दर्ज किया गया था।
दरअसल, इन सब पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। इसके चलते टीवी आर्टिस्ट्स समेत नौ लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हुआ था।
Next Story