लाइफ स्टाइल

पुरुषों के बारे में ऐसा सोचतीं हैं अभिनेत्री सोनम कपूर

Special News Coverage
3 April 2016 7:53 AM GMT
Sonam Kapoor



मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि यह पुरुष प्रधान समाज है लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं। सोनम ने कहा, "यह पुरुष प्रधान दुनिया और पुरुष प्रधान समाज है लेकिन मुझे लगता है धीरे-धीरे और लगातार चीजें बदल रही हैं।"

उन्होंने कहा, "बदलाव लाने के लिए मेरे पास 'नीरजा' जैसी फिल्म थी। लेकिन बहुत से लोगों के पास ऐसा मौका नहीं होता है।"

सोनम ने फिल्म 'नीरजा' में नीरजा भनोट का किरदार निभाया है, जिन्होंने पैन एम फ्लाइट 73 के विमान में यात्रियों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा, "वह समाज को बदलने के लिए बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं।"

सोनम ने यह भी कहा कि वह मुखर विचारों वाली नहीं बल्कि 'ईमानदार' विचारों वाली हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि में मुखर विचारों वाली हूं मैं स्पष्ट बोलती हूं और ईमानदार हूं। और भारतीय होने के नाते यह जरूरी है कि हम अपने विचार रखें।"
Next Story