लाइफ स्टाइल

बिग बी ने खुद से मिलने के लिए फैंस को दिया 'मौका-मौका'!, जानिए कैसे

Special News Coverage
1 April 2016 7:28 PM IST
Amitabh


मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी ने फैंस को खुद से मिलने का दिया है- 'मौका मौका'। इसके लिए बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो को दो बार डालकर उनमें अंतर ढूंढने के लिए कहा है।

सही जवाब देने वाले तीन लोगों को अमिताभ से मिलने का मौका मिलेगा।

अमिताभ ने फोटो के साथ लिखा है, नीचे दी गई दो तस्वीरों में अंतर खोजिए। सही जवाब देने वाले तीन लोगों को मुझसे मिलने का मौका मिलेगा। बिग बी के यह फोटो पोस्ट करते ही उनके फैंस ने जवाब देने शुरू कर दिए।




हालांकि अभी तक कोई अंतर नहीं बता पाया है। कुछ लोगों ने लिखा है कि दोनों फोटो में कोई अंतर नहीं है। जबकि कुछ लोगों ने लिखा है कि पहली अप्रैल पर अमिताभ अपने फैंस को 'अप्रैल फूल' बना रहे हैं। अब सच क्या है ये तो अमिताभ खुद ही बताएंगे।
Next Story