लाइफ स्टाइल

कीकू शारदा के समर्थन में ऋषि कपूर बोले- मैं करूंगा राम रहीम की मिमिक्री

Special News Coverage
14 Jan 2016 5:15 PM IST
Rishi kapoor support Kiku Sharda

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी को लेके टीवी जगत के साथ साथ सिने जगत के कलाकार भी उनके समर्थन में आगे आये है। ऐसे में बीते जमाने के सुपरस्टार एक्टर ऋषि कपूर कीकू शारदा के सपोर्ट में आगे आए हैं।

उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि वह संत गुरमीत राम रहीम का किरदार निभाएंगे और देखते है कि कौन उन्हें गिरफ्तार करता है।




ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकॉउंट के जरिये कीकु को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही फराह खान ,कपिल शर्मा ,हुमा कुरैशी और वीर दास जैसे तमाम कलाकारों ने कीकू की गिरफ्तारी की निंदा की।

कीकू पर आरोप था किएक फंक्शन के दौरान उन्होंने संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सान की फिल्म द मेसेंजर ऑफ़ गॉड में उनके किरदार की नक़ल की थी ।

गौरतलब है कि कीकु को बुधवार को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक के सामने पेश किया था। सुनने में आ रहा था कि कीकु को 14 दिन की जेल होगी। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही घंटो बाद उन्हें जमानत मिल गयी थी।
Next Story