लाइफ स्टाइल

लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के बजाय सेल्फी अपने पापा को भेज दी फिर क्या हुआ?

Special News Coverage
23 Feb 2016 2:09 PM IST
लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के बजाय सेल्फी अपने पापा को भेज दी फिर क्या हुआ?
x
व्हाट्‍सएप के इस दौर में सेल्फी लेने का चलन बहुत बढ़ गया है। कहीं भी जाओ तो सेल्फी, कुछ खाओ तो सेल्फी….किस तरह की सेल्फी कहां भेजनी है इसका बहुत ध्यान रखा जाता है, लेकिन फिर भी गलती होने की संभावना बनी रहती है।

एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से यह बात समझाई गई है। इस फिल्म में एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के बजाय अपनी सेल्फी अपने पापा को भेज देती है। इतना ही नहीं लड़की के पापा यह सेल्फी लगती से वायरल कर बैठते हैं।

देखें वीडियो :पापा को भेज दी अपनी सेल्फी
Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story