लाइफ स्टाइल

SHOCKING : अरबाज खान - मलाइका अरोड़ा भी ले सकते हैं तलाक ?

Special News Coverage
30 Jan 2016 12:15 PM IST
Arbaaz Khan Malaika Arora Khan

मुंबई : बॉलीवुड के गलियारे से अब जो खबर आ रही है उसे पढ़कर कहीं आप चौंक न जाएं । जी, हां ! खबर है कि बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा तलाक ले
सकते हैं ?

एंटरटेनमेंट पोर्टल spotboye.com की खबर के मुताबिक, मलाइका खान फैमिली के बांद्रा हाउस से हाल में ही मूव कर चुकी हैं। वे खार के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं। उनके साथ उनका 14 साल का बेटा अरहान भी है। यह वही अपार्टमेंट है जहां मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा के इन-लॉज रहते हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मलाइका ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। पार्टी में मौजूद लोगों के मुताबिक सलमान के बर्थडे बैश पर मलाइका वहां मौजूद तो थीं लेकिन भीड़ से उन्होनें खुद को दूर ही रखा।

मलाइका-अरबाज के साथ पावर कपल नाम का शो होस्ट कर रही थीं। फिलहाल मलाइका शो में नहीं नजर आती हैं और अरबाज इसे अकेले होस्ट कर रहे हैं।
Next Story