
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Bigg Boss से निकलकर...
लाइफ स्टाइल
Bigg Boss से निकलकर कुछ यूं हॉलिडे एन्जॉय कर रहीं हैं दिगंगना सूर्यवंशी
Special News Coverage
22 Dec 2015 8:15 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 9' ने इविक्ट हो चुकीं टीवी एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी इन दिनों अपनी फ्रेंड तान्या शर्मा और लवलीन कौर सासन के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में तीनों को लोनावाला, मुंबई के एक रिजॉर्ट में देखा गया। उनके हॉलिडे की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें में कहीं नदी में नहातीं तो कहीं हवा में जम्प लगाती दिख रही हैं।
57 दिन रहीं 'बिग बॉस' के घर में
'एक वीर की अरदास : वीरा' से पॉपुलर हुईं दिगंगना सूर्यवंशी 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट गई थीं। वे यहां 57 दिन तक रहीं। उनका इविक्शन इनमेट्स के वोटों के आधार पर हुआ था।
देखें तस्वीरें -





Next Story