लाइफ स्टाइल

आमिर को हर मुद्दे पर अपनी राय देने की आदत पड़ गई है : अनुपम खेर

Special News Coverage
6 Dec 2015 12:58 PM IST
Anupam Kher attacks Aamir Khan


मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्‍टर अनुपम खेर इन दिनों खासे चर्चा में हैं। कभी असहिष्‍णुता को लेकर मार्च निकालने को लेकर, तो कभी इसी मुद्दे पर बयान को लेकर। वहीं एक बार फिर अनुपम आ गए हैं चर्चा की रोशनी में। इस बार वह इस चर्चा में हैं आमिर खान को लेकर। दरअसल असहिष्‍णुता पर दिए गए आमिर खान के बयान पर अनुपम खेर ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि आमिर के लिए उनके मन में बहुत सम्‍मान है, लेकिन इसके बावजूद उनको लगता है कि उन्‍हें हर मुद्दे पर अपनी राय देने की आदत पड़ गई है।

यहां एक लिटफेस्ट प्रोग्राम में 60 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है। वे सभी मेरे मित्र हैं। आमिर भी मेरे मित्र हैं। हमने "दिल", "दिल है कि मानता नहीं" जैसी ढेर सारी फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन उन दिनों वह आज के "आमिर खान" नहीं थे। उन्होंने खुद को लगातार निखारा और आज के मुकाम को हासिल किया।"

अनुपम ने कहा, "अब वह सोचते हैं कि उन्हें किसी भी विषय पर सलाह देनी चाहिए... फिर चाहे वह एआईबी विवाद हो, या असहिष्णुता।"

Next Story