
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- OMG ! इस एक्ट्रेस ने...
लाइफ स्टाइल
OMG ! इस एक्ट्रेस ने सलमान की हीरोइन बनने से किया इंकार, जानें क्यों
Special News Coverage
5 Dec 2015 6:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान हर एक्ट्रैस काम करने का सपना होता है। एक एक्ट्रैस को सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में लीड रोल ऑफर किया था लेकिन मॉडल, एक्ट्रेस और मिस डीवा उर्वशी रौतेला ने सलमान के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
उर्वशी 20 दिसंबर से होने वाले मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भारत की तरफ से हिस्सा ले रही हैं और इसी के चलते वे सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में काम नहीं कर पायीं।
उर्वशी ने साल 2103 में अपना बॉलीवुड डेब्यू सनी देओल के साथ 'सिंह साब द ग्रेट' फिल्म के साथ किया था। उर्वशी को आप जाने मने सिंगर यो यो हनी सिंह के एल्बम 'लव डोज़' में भी देख चुके हैं। उर्वशी ने 17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 2012 में उर्वशी ने 'मिस इंडिया यूनिवर्स' कांटेस्ट जीत लिया था लेकिन अपनी उम्र के विवाद के चलते उनसे क्राउन वापस ले लिया गया था।


Next Story